मुख्यमंत्री कन्या उत्थान थान योजना :- मुख्यमंत्री बालिका (10+2 ) प्रोत्साहन योजना 2022 के तहद वैसे Students इस योजना का लाभ ले सकते जो 2022 में इंटर प्रथम श्रेणी से पास किये है, जिसका जाती कैटेगरी- BC & EBC हो | अगर इंटर द्वीतीय श्रेणी पास किये है तो भी इस योजना का लाभ ले सकते लेकिन जाती कैटेगरी SC & ST होना चाहिए ,
इस योजना के तहद Students के खाता में कुल राशि 25000 उनके दिए गए बैंक अकाउंट ट्रान्सफर किया जायेगा , इस लिए अपना नाम का ही बैंक अकाउंट विवरण ऑनलाइन अप्लाई करते समाये दर्ज करे , ताकि वेरीफिकेशन में Riject न हो |
Offical Notification
पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |
Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted.
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2022 – Overview | |
---|---|
Name of the post | Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2022 |
Name of the Scheme | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana ( Madhyamik + 2 ) |
Article Categories | Scholarship |
Who Can Apply? | Only Unmarried Girls Student 1st Division in Bihar Board Inter Result 2022 |
Scholarship Amount | 25000 |
Online Apply Start on | 01/01/2023 |
Important Documents
Important Link For E-Kalyan Scholarship 2022
Official Helpdesk
✉ Email: mkuyhelp2022@gmail.com
📞 : +91 9534547098 (Raj Kumar)
📞: +91 8986294256 (Indrajeet )