कृषि इनपुट अनुदान योजना(2021-22)/Agricultural Input Grant Scheme(2021-22)

Agricultural Input Grant Scheme/कृषि इनपुट अनुदान योजना 

वर्ष 2021 में मई माह के अंतिम सप्ताह में हुई अत्यधिक वर्षा के कारन प्रतिवेदित 16 जिला (पटना , भोजपुर , बक्सर , अरवल , पश्चिमी चम्पारण , वैशाली , दरभंगा , मधुबनी , शेखपुरा , लखीसराय , खगड़िया , सहरसा , मधेपुरा , पूर्णिया, अररिया एवं कटिहार)  के प्रभावित 95 प्रखंडों के 1365 पंचायतो में फसल के लिए अनुदान की राशि किसानो के बैंक खाते में स्थानांतरण किया जाएगा | 

अत्यधिक वर्षा / बाढ़ से हुए फसल हानि के लिए अनुदान देय है 
वर्षाश्रित (असिंचित) 6800 प्रति हेक्टेयर 
सिंचित  13500 प्रति हेक्टेयर 
उद्यानिक (जो किसान फसल नहीं लगा पाए) 18000 प्रति 

नोट :- यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय है , किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1000 रुपया देय है | उद्यानिक / पेरेनियल फसल के लिए न्यूनतम 2000 रुपया अनुदान देय है | 

कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021 – 2022) 

कृषि इनपुट अनुदान योजना अप्लाई करने के लिए कुछ Important Condition निचे दिया गया है, आप आप लोग अवसय पढ़े | धन्यवाद | 

नोट

  • इस योजना का लाभ प्रतिवेदित जिलों के प्रतिवेदित प्रखंडों के ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही मिलेगा | 
  • वैसे किसान जो पूर्व में  WWW.dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकृत किसान है , वे “मई माह के अंतिम सप्ताह में हुई अत्यधिक वर्षा के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना” https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते है | 
  • अनुदान की राशि आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार संख्या से जुड़ा नहीं होगा , तो वैसे किसानो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा | 
  • भूमि के मालिक या वास्तविक खेतिहर दोनों में से किसी एक को ही आवेदन करना अनिवार्य है | 
  • कृषि समन्वयको द्वारा अस्वीकृत या अनुशंसा की सुचना एस०एम०एस० के माध्यम से किसानो को दी जाएगी | 

Importent Date 

  • Start Date:- 07/11/2021
  • Last Date:- 20/11/2021

Importent Document

  • आवेदक बिहार का पंजीकृत किसान निवासी होना चाहिए | 
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
  • कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | 
  • योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी | 
  • आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर | 
  • मोबाइल नंबर |

Leave a Comment