BSEB Crossword Competition 2022

BSEB Crossword Competition 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों के द्वारा कक्षा 9वी से 12वी में पढ़ने वाले छात्र / छात्राओं के लिए बौद्धिक क्षमता एवं भाषायी ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से BSEB Crossword Competition 2022 का आयोजित किया जा रहा है। BSEB Crossword Competition 2022 का आयोजन तीन स्तरों पर किया जायेगा जिसमे पहला क्षेत्र स्तर पर, दूसरा जिला स्तर पर और तीसरा राज्य स्तर पर किया जाएगा।इसके साथ छात्र / छात्राओं को अंक (Score) दिया जाएगा और प्राप्त अंको के आधार पर उन्हें पुरस्कार (Reward) दिया जायेगा | इस अभ्यास के दौरान छात्र क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

BSEB Crossword Competition 2022 में भाग लेने के लिए विद्यार्थी को पंजीकरण करना होगा | पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी को Google Play Store से BSEB Crossword App डाउनलोड करना होगा या  http://www.b3c.biharboardonline.com वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण दिनांक 08-07-2022 से 15-07-2022 तक करना होगा |

नोट :- सिर्फ पंजीकरण कराये हुए विद्यार्थी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

BSEB Crossword Competition 2022 में भाग लेने की प्रकिया 

क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी वेबसाइट http://www.b3c.biharboardonline.com पर जाकर अथवा Google Play Store से BSEB Crossword App Download करेंगे | BSEB Crossword App Download डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी App या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे | सिर्फ रजिस्ट्रेशन किए हुए विद्यार्थी ही तीनो स्तर की क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे | प्रतियोगिता हेतु निर्धारित तिथि को अपराह्न 1:00 बजे Crossword App अथवा वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों को पहेली (Crossword Puzzle) दी जायेगी , जो अगले दिन 1:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा | इस पहेली का हल कम-से-कम समय में एवं सही-सही करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे | 

क्षेत्र स्तर पर साप्ताहिक पुरस्कार 
प्रत्येक जिले में क्षेत्र स्तर पर आयोजित साप्ताहिक ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम 10 विद्यार्थी को प्रत्येक सप्ताह एक-एक बैग पैक एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा | 
जिला स्तर पर पुरस्कार 
प्रत्येक जिले में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम पाँच टीम (10 छात्र / छात्रा) को निर्धारित नगद राशि एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट दिया जायेगा , जिसकी विवरणी निम्नवत् है –

  1. प्रथम (दो विद्यार्थी)  –  8,000 /- रूपये नगद X 38 जिला 
  2. द्वितीय (दो विद्यार्थी)  – 6,000 /- रूपये नगद X 38 जिला 
  3. तृतीय (दो विद्यार्थी)  –  4,000 /- रूपये नगद X 38 जिला 
  4. सांत्वना (दो विद्यार्थी)  –  2,000 /- रूपये नगद X 38 जिला 
  5. सांत्वना (दो विद्यार्थी)  –  2,000 /- रूपये नगद X 38 जिला
राज्य स्तर पर पुरस्कार 
राज्य स्तर पर चयनित प्रथम 10 टीमें (20 विद्यार्थी) पुरस्कृत की जायेंगी | इस प्रकार , 10 टीमों के 20 विद्यार्थी को प्रति विद्यार्थी 5,000 /- रूपये नगद एवं क्रॉसवर्ड का एक पुस्तक सेट दिया जाएगा | 
अतः राज्य के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पात्र विद्यार्थी। अधिक-से-अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लें तथा पुरस्कार प्राप्त करें |
 विस्तृत जानकारी हेतु समिति के हेल्पलाईन नं. 0612-2230009 अथवा
ई-मेल : bsebcrossword2022@gmail.com पर सम्पर्क करें।

BSEB Crossword Competition 2022 Guidelines 

Important Date

Registration Date 08-07-2022 to 15-07-2022
Online practice for Regional Level Competition 18-07-2022
19-07-2022
Regional Level Online Weekly Crossword Competition 20-07-2022, 27-07-2022,
03-08-2022, 10-08-2022
Online practice for District level competition 23-08-2022
24-08-2022
District Level Online Crossword Competition 25-08-2022
State Level Offline Crossword Competition 03-09-2022

 

Important Link For BSEB Crossword Competition 2022

Official Website Click Here
 Online Registration (Website) Click Here 
 Online Registration (App)  App Link 

Leave a Comment