जिन लोगों के द्वारा सहारा इंडिया ग्रुप में अपना पैसा इन्वेस्ट किया गया था, वह लोग तो अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे, परंतु अब ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भारत की केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है। दरअसल सरकार के द्वारा सहारा इंडिया में अपना पैसा लगा चुके लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए एक Sahara refund portal की शुरुआत की गई है जिसका नाम सहारा रिफंड पोर्टल रखा गया है।
इसे शुरू करने का काम मिस्टर अमित शाह जी के द्वारा किया गया है। यह पोर्टल वर्तमान में एक्टिव भी हो गया है और अब आप इस पोर्टल पर जाकर के रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सहारा की अलग-अलग स्कीम में फंसे हुए पैसे को निकालने के लिए यह पोर्टल लोगों के लिए बहुत ही सहायक साबित हो रहा है। आइए इस आर्टिकल में आपको जानकारी देते हैं कि सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल क्या है और सहारा रिफंड पोर्टल में आवेदन कैसे करें | सभी जनजारी इस आर्टिकल में बताया गया है. इसे ध्यान पूर्वक पढे |
सहारा रिफंड पोर्टल क्या है? (What is Sahara Refund Portal?)
भारत में रहने वाले कई लोगों ने सहारा इंडिया कंपनी में अपनी मेहनत की कमाई जमा करी थी, परंतु काफी सालों के बाद भी उन्हें ना तो अपना मूलधन प्राप्त हुआ ना ही अपना ब्याज प्राप्त हुआ, परंतु अब भारतीय सरकार के द्वारा Sahara refund portal की शुरूआत कर दी गई है। इस पोर्टल पर आवेदन करके जल्द से जल्द आप सहारा इंडिया में अपना फसा हुआ पैसा प्राप्त कर सकते हैं। भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा साल 2023 में 18 जुलाई के दिन इस पोर्टल को शुरू किया गया है।
सहारा रिफंड पोर्टल पे आवेदन कैसे करे ? (How to Use Sahara Refund Portal?)
यदि आप सहारा समूह के एक जमाकर्ता हैं, तो आप केंद्रीय सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस)-सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपना रिफंड दावा कर सकते हैं 1. निम्नलिखित हैं पोर्टल का उपयोग करने के लिए चरण:
- CRCS-Sahara Refund Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 1.
- जमाकर्ता पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और अपनी आधार के अंतिम 4 अंक, 10-अंकीय आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें।
- अपने आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- जमाकर्ता लॉगिन स्क्रीन पर, अपने आधार के अंतिम चार अंक, आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा दर्ज करें और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें।
- अपने आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- सभी सहारा समितियों में जहां आपके अवैतनिक भुगतान हैं, एक ही दावा फॉर्म में सभी दावा जानकारी के साथ एक-एक करके भरें। दावा अनुरोध फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जोड़ने होंगे: जमा प्रमाण-पत्र / पासबुक, दावा अनुरोध फॉर्म और पैन कार्ड (यदि दावा राशि Rs. 50,000/- और अधिक है) 1.
Importent Document For Sahara Refund Portal
- Aadhaar Card
- Aadhaar Link Mobile Number
- Pan Card (if the Deposit amount is above Rs. 50000)
- ALL Sahara Bond certificate and Sahara Passbook
- Passport Size Photo
Also Read Post
Question and Answer Sheets
सहारा इंडिया परिवार की स्थापना कब हुई थी?
सहारा इंडिया परिवार की स्थापना 1978 में हुई थी |