LPG E-KYC (Electronic Know Your Customer) का इस्तमाल करके आप आसानी से अपने LPG कनेक्शन को ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते है | यह एक सरल और सुरक्षित तरीका है यहाँ हम आपको LPG Ekyc online कैसे करे, उसका आसान तरीका प्रदान करेंगे
LPG EKYC online: Important Documents:
- आधार कार्ड
- इंडियन गैस पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Finger Print/Eye Scan/ Face Scan
LPG EKYC कितने प्रकार से कर सकते है ?
आप दो प्रकार से “indinan gas” की e-kyc कर सकते है |
1. पहला ऑफलाइन:
ऑफलाइन जो आपको अनिवार्य दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, इंडियन गैस की पासबुक और मोबाइल नंबर ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर अपने गैस एजेंसी पे जाकर फिंगर प्रिंट/Eyerish/Face Scan के मदद से ekyc की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है |
2. दूसरा ऑनलाइन :
अगर आप इंडिअन गैस की Ekyc करने वाले है तो अपनी मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते है | जिसमे आपको दो ऐप की जरुरत होगी एक “indainoil one” दूसरा “आधार फेस r d” ये दोने ऐप आपके मोबाइल में इन्सटॉल होना चाहिए तभी आप “Ekyc” आसानी से कर पाएंगे
LPG EKYC Online Registration Process Step-Step:
- “indainoil one” ऐप को ओपन करे |
- जो भी परमिशन मांगे उसे अलाउ करे |
- उसके बाद “indainoil one” के डेस्कबोर्ड सो करेगा |
- लेफ्ट साइड में 3 लाइन पे क्लिक करे |
- अगर आप पहले से इस आप में रजिस्टर है , तो लॉगिन पे क्लिक करे | अन्यथा singup पे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के प्रक्रिया को पूरा करे |
- इस ऐप में अपना अकॉउंट बनाने के लिए singup पे क्लिक करे
- आपके सामने डिस्प्ले सो करेगा निचे के तरफ एक रजिस्टर का ऑप्शन दिख रहा होगा वहां क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा |
- यहाँ अपना इंडियन गैस एजेंसीं में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, वही मोबाइल नबंर, ईमेल आईडी फर्स्ट नेम और लास्ट नेम को दर्ज करे , और आई अग्री पे टिक करके, रजिस्टर बटन पे क्लिक करते ही जो आप मोबाइल नंबर दर्ज किये है उसपे एक otp प्राप्त होगा |
- OTP को दर्ज करे , न्यू पासवर्ड बना ले, ध्यान रहे पासवर्ड बनते समय अल्फाबेट, लेटर और सिम्बोल का होना अनिवारज है, जैसे की यहाँ आप डिस्प्ले पे देख सकते है |
- तो आप इस तरह से रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया को पूरा किये |
how to LPG Ekyc online process in Video Format:
LPG EKYC Online Login Process Step-Step:
- आपको याद होगा न रजिस्टर करते समय जो मोबाइल नंबर डाले थे और पासवर्ड बनाये थे वही तो यहाँ फील करके लॉगिन पे क्लिक करते ही इंडियन आयल one का डेस्कबोर्ड ओपन हो जायेगा |
- पहले की तरह आप फिर से 3 डॉट पे क्लिक करे |
- वहा एक My Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा, वहा क्लिक करते ही आपके सामने पूरी प्रोफाइल ओपन हो जायेगा |
- यहा पे lpg id देखने को मिलेगा , और सब्सिडरी एलिजिबल yes है तो आपके बैंक अकॉउंट में गैस सब्सिडरी निश्चित रूप से आ रहा होगा |
- उसी के निचे Rekyc स्टेटस का ऑप्शन दिख रहा होगा , अगर आपका वहा इस तरह ग्रीन कलर का टिक लगा होगा तो आपको ekyc करने की कोई आवशयकता नहीं है |
- अगर आपका ग्रीन टिक नहीं लगा तो आप Rekyc के बटन पे क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह अगल पेज ओपन होगा जहाँ टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करके, फेस स्कैन पे क्लिक करने से पहले ये सुनिश्चित करे की आपके मोबाइल फ़ोन में आधार फेस rd इनस्टॉल हो |
- ध्यान रहे की आपके पछे का बैक ग्राउंड व्हाइट हो तो और बेहतर है |
- तब आप फेस स्कैन बटन पे क्लिक करते ही मोबाईल फ़ोन का कमरा आपने होगा जहां से फेस कैप्चर करते समय अपने आखो लो बंद करके खोले और सामने के तरफ देखे , ताकि आपका फेस ऑटोमेटिक कैप्चर हो जाये, फोटो कैप्चर होते ही आधार कार्ड की सभी डिटेल्स सो करेगा, सभी डिटेल्स मिलाने के बाद सब्मिट बटन पे क्लिक करते ही kyc की प्रक्रिया सफलता पूर्वक हो जयएगी |
- उसके बाद go to home पे क्लिक करे , ताकि आप जान सके की मेरा kyc हुआ है या नहीं
- फिर से 3 डॉट पे क्लिक करके My Profile के ऑप्शन को क्लिक करे, उसके बाद track rekyc status बटन पे क्लिक करे अपनी स्टेटस चेक कर सकते है |
- तो इस तरह अपने घर से ही kyc की प्रक्रिया को बरी आसीन से पूरा कर सकते है धन्यवाद |
Latest post:
- ✅ Bihar Sugam Smart Meter ऐप से रिचार्ज कैसे करें?
- ✅ Academic Bank of Credit (ABC) कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें: एक पूरी गाइड
- ✅ UDID Card Online Apply करने का आसान तरीका |
- ✅ BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Download Link (Out) | How To Check @brabu.ac.in
- ✅ मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें:10th 1st Division scholarship 2024: