आज हम आपको HP Gas के उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष आर्टिकल लाए हैं। हम आपको बताएंगे कि HP Gas के लिए आपकी EKYC (इलेक्ट्रॉनिक नॉ योर कस्टमर) कैसे करें।
आज की तेज डिजिटल दुनिया में, ekyc की आवश्यकता अधिक महत्वपूर्ण है। HP Gas, गैस उद्योग में एक विश्वसनीय नाम, इस आवश्यकता को पहचानते हैं और अपनी eKYC सेवा को पेश करते हैं ताकि ग्राहक सत्यापन को सरल बनाया जा सके। आइए HP Gas eKYC की दुनिया में खुद को डालें और इसके लाभ, प्रक्रिया और भविष्य के प्रभावों को जानते हैं।
HP Gas eKYC क्या है?
HP Gas eKYC, या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर, ग्राहकों की पहचान को सत्यापित करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक डिजिटल प्रक्रिया है। जिससे आप अपने HP Gas कनेक्शन के दस्तावेज़ों को सत्यापित कर सकते हैं।
LPG EKYC online: Important Documents:
- आधार कार्ड
- HP Gas की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- Finger Print/Eye Scan/ Face Scan
HP Gas eKYC के लाभ:
अगर आपक सब्सिडरी नहीं आरहा तो ekyc के प्रक्रिया को जरूर पूरा करे ताकि आपके सब्सिडरी निश्चित रूप से आये |
HP Gas की कितने प्रकार से कर सकते है ?
आप दो प्रकार से “HP gas” की e-kyc कर सकते है |
1. पहला ऑफलाइन:
जो आपको अनिवार्य दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, HP गैस की पासबुक और मोबाइल नंबर ये सभी डॉक्यूमेंट लेकर अपने गैस एजेंसी पे जाकर फिंगर प्रिंट/Eyerish/Face Scan के मदद से ekyc की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है |
2. दूसरा ऑनलाइन :
दूसरा ऑनलाइन जो आप इस बुलेट पॉइंट को पढ़ने के बाद सिख जायेंगे |
- अपने PC का कोई भी ब्राउजर ओपन करे, उसमे टाइप करे My LPG.IN
- आपके सामने इसतरह से उसका होम पेज ओपन होगा
- यहा पे आपको तीन सिलेंडर दिख रहा होगा, भारत, HP और इंडियन तो आज हम HP गैस का EKYC करने वाले है|
- हम HP गैस की EKYC करने वाले है, तो HP गैस सिलेण्डर के सामने क्लिक करते ही HP गैस की होम पेज आपने होगा |
- यहाँ राइट साइड कॉर्नर में दो बटन दिख रहा होगा , अगर आपका इस पोर्टल पे आकउंट बना है तो SINGIN क्लिक करें अन्यथा न्यू यूजर पे क्लिक काके रिजिस्ट्रशन की प्रक्रिया को पूरा करे |
- न्यू यूजर पे क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा , यहाँ आप दो तरह से सर्च कर सकते है |
- एक QUICK सर्च जिसमे 17 डिजिट का LPG ID, रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा को फील करे |
- या दूसरा नॉर्मल सर्च, जिसमे अपने स्टेट, डिस्ट्रिक्ट डिस्टीब्यूटर नाम कंस्यूमर नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा को फील करके प्रोसेड क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक OTP प्राप्त होगा |
- OTP को दर्ज करे और सबमिट पे क्लिक करते ही आप इस पोर्टल में रजिस्टर हो जायेंगे
- अगर आपका Unable to Send OTP to Mobile +91 9999999999 का एरर आ रहा है तो आपने गैस एजेंसी पे जाये और मोबाइल नंबर रजिस्टर करा ले
- अगर वहा से EKYC हो जाये तो और बेहतर है
- तो आप इसप्रकार से सीखे की रजिस्टर कैसे करना है, अगर ये आर्टिकल कही सहायत प्रदान करता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |
- तो Login करके EKYC के प्रक्रिया को कैसे पूरा करना है भी सिख लेते है |
- इस पोर्टल में login होने के लिए singin पे क्लिक करते ही आपके सामने इसतरह से login पेज ओपन होगा
- जिसमे रजिस्टर करते समय जो मोबाइल नंबर फील किये थे वही तो यहाँ डालना है और कैप्चा को फील करके login पे क्लिक करते ही आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा
- तो आप जो पासवर्ड बनाये थे वो फील करके login पे क्लिक करते ही , आप इस पोर्टल में login हो जायेंगे |
- जहा पे आपक सभी इनफार्मेशन दिखाई देगा वह पे एक ओके का बटन दिख रहा होगा वहा क्लिक करते ही आपका डेस्कबोर्ड सो करेगा
- यहाँ पे एक ऑप्शन दिख रहा होगा track your refill वहा क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा |
- जिसमे ऑर्डर डेट, गैस ले समय जो पेमेंट दिए थे वो अमाउंट, और यहाँ पे दिख रहा है सब्सिडरी अमाउंट, जो की जीरो है|
- अगर आपक सब्सिडरी नहीं आरहा तो ekyc के प्रक्रिया को जरूर पूरा करे ताकि, आपके सब्सिडरी निश्चित रूप से आये |
- तो ekyc करने के लिए होम पेज पे निचे के तरफ आधार अथॉन्टिकेशन के ऑप्शन पे क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा
- जहा पे आपके आधार के आखरी 4 अंक शो करेगा उसे मिलाने के बाद i give my consent to HPCL के सामने टिक करे और कैप्चा फील करके जेनरेट Opt पे क्लिक करते ही आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक Otp प्राप्त होगा
- कैप्चा और OTP को फील करके ऑथेंटिकेट पे क्लिक करते ही आपक EKYC सफलता पूर्वक हो जायेगा
- अगर आप जानना चाहते है की मेरा EKYC हुआ है या नहीं
- तो फिर से आधार ऑथेंटिकेशन क्लिक करते ही आपके सामने एक शो करेगा your ekyc is allrady compeleted
- “और बस, आपका HP Gas EKYC प्रक्रिया पूरी हो गई है! अब आप बिना चिंता के अपने गैस कनेक्शन का आनंद लें सकते हैं।”
मात्र 5 मिनट में अपने HP Gas की eKYC करना सीखे:
Latest post:
- ✅ Bihar Sugam Smart Meter ऐप से रिचार्ज कैसे करें?
- ✅ Academic Bank of Credit (ABC) कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें: एक पूरी गाइड
- ✅ UDID Card Online Apply करने का आसान तरीका |
- ✅ BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Download Link (Out) | How To Check @brabu.ac.in
- ✅ मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें:10th 1st Division scholarship 2024: