✅How to Download Your Ration Card ✅अपने राशन कार्ड को कैसे डाउनलोड करे |

How to Download Your Ration Card online gramin help

“हाय फ्रेंड्स ! आज हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने Ration Card को बरी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।”राशन कार्ड का हमारे जीवन में होने बहुत ही अनिवार्य है, क्योंकि इसके माध्यम से हम सस्ते दामों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।लेकिन अभी तो हमें राशन मुफ्त में ही मिल रहा है

यह एक आवश्यक डॉक्यूमेंट भी है जो हमें सरकारी सुविधाओं जैसे की प्रधान मंत्री आवास योजना और उज्वला गैस कनेक्शन का लाभ उठाने में भी मदद करता है।”

आधार नंबर से राशन नंबर कैसे निकले ?

अगर आपके पास राशन नंबर है तो बहुत बढ़िया नहीं तो अपने आधार नंबर से राशन कार्ड का नंबर कैसे निकले उसकी भी जानकरी प्रदान करने वाले है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

Mera Raton Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

  • “सबसे पहले, अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से “Mera Ration” Apps को इनस्टॉल करे |
  • आधार नंबर से राशन कार्ड कार्ड का नंबर जानने के लिए मेरा राशन Apps को ओपन करे |
  • और आपसे जो परमिशन मांगे उसे अलाउ करते ही मेरा राशन ऐप का डेस्कबोर्ड ओपन होगा |
  • जहाँ पे “लाभ की जानकारी” के ऑप्शन पे क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज ओपन होगा |
  • यहा पे कृपया विकल्प चुने में आधार संख्या को सलेक्ट करे, और अपनी आधार नंबर दर्ज करके, सबमिट पे क्लिक करते, ही आपका राशन कार्ड नंबर की प्राप्त हो जायेगा |
  • यहाँ से अपने राशन कार्ड की नंबर नॉट करे ताकि आगे इसकी आवश्कता होगी |

DigiLocker Apps को कैसे इनस्टॉल करे ?

  • “सबसे पहले, अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से DigiLocker Apps को इनस्टॉल करे |
  • अब DigiLocker Apps को आपने करे, आप जिस भाषा में कम्फ़र्टेबल उसे सलेक्ट करके कंटीन्यू पे क्लिक करे |
  • अगला पेज Secure उसे Next करे , और Easy Access को Next करते ही Anytime A nywhere का पेज ओपन होगा |
  • यहाँ पे Lets Go का बटन दिख रहा होगा वहा क्लिक करते हि डिजिलॉकर का होम पेज ओपन होगा |
  • यहाँ निचे के तरफ Get Started का बटन दिख रहा होगा, वहा क्लिक करते ही login पेज ओपन होगा |
  • अगर आपका डिजिलॉकर में पहले से Account है तो sign in पे क्लिक करे, अन्यथा Create Account पे क्लिक करके अपना Account बना ले |
  • Create Account पे क्लीक करते ही अगला पेज ओपन होगा |
  • जिसमे अपना फूल नेम, डेट ऑफ़ बिर्थ और जेंडर को सेलेक्ट करे. और अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और 6 अंको की पिन जो आपको भविष्य में याद रहे |
  • ये सभी डिटेल्स को फील करके, सबमिट बटन पे क्लिक करते ही आपके मोबाइल पे Otp प्राप्त होगा, Otp दर्ज करके सबमिट पे क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा |
  • जिसमे 12 अंको का आधार संख्या दर्ज करके नेक्स्ट पे क्लिक करते ही आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पे Otp प्राप्त होगा |
  • Otp को दर्ज करके सबमिट पे क्लिक करते ही आप डिजिलॉकर में आप रजिस्टर हो जायेंगे |

अपने Ration Card को कैसे डाउनलोड करे ?

  • डिजिलॉकर में रजिस्टर के बाद sing in पे क्लिक करते हि आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा
  • तो आप रजिस्टर करते समय जो मोबाइल दिए थे उसे दर्ज करके next पे क्लिक करते ही सिक्योरिटी पिन पूछा जायेगा
  • तो आप 6 अंको का जो पिन बनाये थे उसे दर्ज करके sing in पे क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पे Otp प्राप्त होगा |
  • Otp को दर्ज करके सबमिट पे क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा जिसमे यूजर नेम क्रिएट करना होगा
  • यहाँ यूजर नेम में आपका मोबाइल नंबर दिख रहा होगा, अगर वही रखना चाहते है तो Countinue with my current user name को सलेक्ट करे अगर चेंज करना चाहते है तो i want to change my current user name को सेलेक्ट करे
  • यूजर नेम फील करके सबमिट पे क्लिक करते ही यूजर नेम विल बी सेट पेज शो होगा वहा एक ओके का बटन दिख रहा होगा वहा क्लिक करते ही डिजिलॉकर के डेस्कबोर्ड दिखाई देगा |
  • निचे के तरफ सर्च का बटन पे क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा |
  • यहाँ पर मोस्ट पॉपुलर डॉक्यूमेंट के सेक्शन में अनिवार्य डॉक्युमेंट जो की हमेशा जरुरत होता है
  • जैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड, कोविड वक्सीनेशन सर्टिफिकेट , 10th का मार्कशीट, 12th का मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और भी बहुत डॉक्यूमेंट है जो भी लगे की अनिवार्य है उसके सामने फोटो पे क्लिक करे और मांगे गए डिटेल्स को फील करे pdf प्राप्त कर सकते है
  • फ़िलहाल हम राशन कार्ड डाउनलोड करके बताने वाले है
  • तो राशन कार्ड के फोटो पे क्लिक करते ही सभी राज्य का ऑप्शन दिख रहा होगा |
  • जहा पे राइट साइड कॉर्नर में सर्च का बटन दिख रहा होगा वहा क्लिक करे अपने स्टेट का नाम सर्च करे |
  • जैसे की हम बिहार से तो बिहार सर्च किये तो फ़ूड एंड कसूमर प्रोडक्शन डिपार्मेंट ऑप्शन दिख रहा होगा वहा क्लिक करते ही अगला पेज इसतरह से ओपन होगा
  • जहा अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करे और अपने राशन कार्ड नंबर को दर्ज करके गेट डॉक्यूमेंट पे क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड डिजिलॉकर में आ जायेगा |
  • यहाँ आपको अपने परिवार के लिए राशन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब, आपको बस अपने राशन कार्ड का चयन करके ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करना है।
  • कुछ ही सेकंड्स में आपका राशन कार्ड आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।

मात्र 7 मिनट में अपने Ration Card को डाउनलोड करना सीखे:

Conclusion:

“तो, इस तरीके से आप अपने राशन कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको अगर कोई समस्या आ रही है, तो हमें कमेंट्स में बताएं।”
“धन्यवाद दोस्तों कि आपने हमारे साथ समय बिताया। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो शेयर करें, और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। हम अगले आर्टिकल में मिलेंगे, तब तक के लिए अलविदा!”

Latest post:

Leave a Comment